शाकद्वीपीय मैट्रीमोनी पर पंजीकरण कैसे किया जाए। पंजीकरण करने में किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, तथा उनका समाधान क्या है ? इन सभी विषयों पर इस लेख में चर्चा की जा रही है।

शाकद्वीपीय मैट्रीमोनी,  शाकद्वीपीय ब्राह्मणों द्वारा चलायी जा रही एक स्वैच्छिक ऑनलाइन संस्था है, जहाँ समाज की वैवाहिकी जरूरतों को पूरा करने की निःशुल्क कोशिश की गई है।

शाकद्वीपी मैट्रीमोनी पर पंजीकरण सम्बंधित समस्या का एक मुख्य कारण समाज के जनसाधारण का कंप्यूटर के प्रति पूरी तरह से साछर ना होना भी अनेको कारणों में से एक कारण है।

कारण जो भी हों, उनका निदान क्या है? कैसे इस समस्या को दूर करके व्यौहारिक रूप से इस साइट को सभी सदस्यों के लिए सुगम और सुलभ बनाया जाए, इस लेख में यही कोशिश की जा रही है ।

शाकद्वीपीय मैट्रीमोनी पर पंजीकरण

शाकद्वीपीय मैट्रीमोनी पर पंजीकरण करने के लिए निम्न दिए गए चरणबद्ध तरीके अपनाये जा सकते हैं।

  •  सबसे पहले आप शाकद्वीपी मैट्रीमोनी वेबसाइट पर इंटरनेट के माध्यम से जाए और उसे खोलें।  वहाँ जाने के लिए आप यहाँ क्लिक करें
  • अपना नाम पंजीकरण करने के लिए या अपना अकाउंट खोलने के लिए, वेबसाइट पर जाने के बाद वहां “Register” बटन पर क्लिक करें।

Matrimony-Registration

  • “Register” बटन पर क्लिक करने के बाद एक ‘Create Your Account’ विंडो खुलेगा जहाँ आप अपने सभी डिटेल्स भर सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि यहाँ आप कोई भी कॉलम रिक्त नहीं छोड़ेगें।

Create-Your-Account

  • एक बात और याद रखने की लिए है कि यहाँ आप जो भी E-mail और Password लिख रहें हैं, वही भविष्य के लिए आपका लॉगिन डिटेल्स होगा, अतः आप अपना E-mail और Password डिटेल्स एक जगह नोट करके सुरक्छित रख लें।
  • आपका पंजीकरण सफल होने पर एक  ‘Log in to your Account’ विंडो खुलेगा जहाँ पर यह सुचना मिलेगी कि ‘You Have Registered Successfully. Please Log In To Continue’ ।

Log-in-to-you-account

  • अगर अब तक सब कुछ ऊपर बताये गए तरीके के अनुशार सुचारु रूप से संपन्न होता गया है तो इसका मतलब यह हुवा कि आप सफलता पूर्वक अपना नाम शाकद्वीपीय मॅट्रिमोनी पर पंजीकरण करने में कामयाब हो गए हैं, बधाई।
  • रजिस्टर करने के बाद अब आप ऊपर दिए  ‘Log in to your Account’ विंडो के माध्यम से वेबसाइट में लॉगिन कर सकते हैं।  कृपया लॉगिन करने के लिए अपना E-mail और Password जिसे आप सुरक्छित किये थे, का उपयोग करें।
  • ‘Log in to your Account’ विंडो को भविष्य में खोलने के लिए मेन पेज पर बने  ‘Log in’ बटन का भी इस्तिमाल किया जा सकता है।
  • जब आप लॉगिन करेंगें, Log in सफल होने पर मेन पेज पर आपके नाम का ‘प्रथम शब्द’ लॉगिन बटन की जगह पर आपको दिखाई देगा।
  • अब यहाँ से आप अपना  डिटेल्ड प्रोफाइल भर सकते हैं तथा अपना प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं। इसके लिए आप अपने नाम पर जो रजिस्टर बटन के बाई तरफ है, पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर आपके सामने  ‘Profile Information’ पेज खुलेगा।

  • अब कृपया ‘Profile Information’ पेज पर ‘Edit All’ बटन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आप Profile Information के अंतर्गत निम्न Subheadings देख सकते हैं।
    • Introduction
    • Basic Information
    • Present Address
    • Education and Career
    • Physical Attributes
    • Hobbies and Interests
    • Spiritual and Social Background
    • Life Style
    • Astronomic Information
    • Permanent Address
    • Family Information
    • Additional Personal Details
    • Partner Expectation
  • याद रखें, इन सभी Subheadings के प्रत्येक कॉलम को अधिक से अधिक भरे जाने की जरूरत है।  जितना अधिक सुचना आप यहाँ देंगे उतना अधिक आपको अपने संभावित पार्टनर से कॉल मिलने की सम्भावना अधिक बढ़ेगी।
  • Introduction कॉलम में आप वर/ वधु का एक संछिप्त बायो डाटा, फॅमिली बैकग्राउंड की सुचना, गोत्र पुर की सुचना तथा अपना कांटेक्ट मोबाइल नंबर भरें।
  • Spiritual and Social Background के Ethnicity कॉलम के अंतर्गत आप गोत्र, पुर की सुचना भर सकते हैं।
  • Partner Expectation के अनतर्गत आने वाले सभी कॉलम को भी आप अवश्य भरें। इससे आपके संभावित पार्टनर को आपकी जरूरतों की सुचना मिल जाएगी।
  • Profile Information के अंतर्गत आ रहे Subheadings के सभी कॉलम को भरने के उपरांत आप लेफ्ट साइड में देखें।

Profile-Photo

  • यहाँ आप अपना प्रोफाइल फोटो, गैलरी में अतिरिक्त फोटो डाल सकते हैं, तथा जरूरत पड़ने पर अपना पासवर्ड यहीं से बदल सकते हैं।
  • डिटेल्ड प्रोफाइल भरने के बाद उसे ‘Update’ करना तथा प्रोफाइल फोटो को ‘Save’ करना ना भूलें।
  • अब आपका प्रोफाइल पूरी तरह से भरा जा चूका है, आपको अबसे समय समय पर आपके द्वारा दिया गए ईमेल तथा मोबाइल नंबर पर शाकद्वीपीय मॅट्रिमोनी के तरफ से नोटिफिकेशन और मेसेज मिला करेंगे।

संभावित पार्टनर की खोज

प्रोफाइल भरने का काम पूरा हो जाने के बाद अब समय है कि आप यह भी जान लें कि इस वेबसाइट की मदद से आप कैसे  अपना संभावित पार्टनर खोज सकते हैं?

तो आइये इसे सीखें।

संभावित पार्टनर की खोज के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट में लॉगिन होना जरूरी है।  लॉगिन करने के लिए वही ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करें।

  • शाकद्वीपीय मैट्रीमोनी वेबसाइट को अपने URL में http://shakdwipi.com/matrimonial टाइप कर खोलें।
  • सबसे ऊपर दाई तरफ लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • अपना ईमेल और पासवर्ड भरें तथा अकाउंट में लॉगिन करें। अब यहाँ से आपका संभावित पार्टनर खोजने का काम शुरू होता है।
  • इसके लिए आप मेनू बार पर जाएँ तथा वहां से  ACTIVE MEMBERS > All members बिकल्प चुनें।
  • आप देखेगें कि ऐसा करने से आपके लिए एक Active Members विंडो खुलेगा जहाँ सभी संभावित मेंबर्स की प्रोफाइल ब्रीफ आपके सामने दिखाई देगी।  लड़कों के लिए लड़किओं का ब्रीफ तथा लड़किओं के लिए लड़को का संभावित प्रोफाइल ब्रीफ दिखाई देता है।
  • आप यहाँ से Age, Height and Location को ध्यान में रखते हुवे आपको जो भी प्रोफाइल पसंद आये  ऐसे अधिक से अधिक प्रोफाइल को चिन्हित कर लें।
  • अब यहाँ से आप अपने संभावित पार्टनर की खोज की पूर्णता के लिए निम्न तीन स्टेप्स क्रमबद्ध तरीके से ले सकते हैं।
    • Shortlist करना
    • Follow करना
    • Messaging Enable करना

Shortlisting of Candidates

  • जैसा कि ऊपर बताया गया है, Age, Height and Location के अनुशार जो भी प्रोफाइल आपको पसंद आए उन्हें एक एक करके सबसे पहले Shortlist बटन को क्लिक करके शॉर्टलिस्ट करते जाएं।
  • जब सभी पसंदीदा कैंडिडेट शॉर्टलिस्टेड जो जाए तो आप एक बार पुनः अपने प्रोफाइल नाम (सबसे ऊपर दाई तरफ) पर क्लिक करें। आपको यहाँ  My Interests, Shortlist, Followed Users आदि प्रोफाइल को देखने का ऑप्शन  दिखाई देगा।

Shortlisted-Candidates

  • यहाँ आप Shortlist बटन पर क्लिक करके अपने सभी शॉर्टलिस्टेड प्रोफाइल को एकसाथ देख सकते हैं।
  • अब आप अपने सभी शॉर्टलिस्टेड प्रोफाइल में से एक एक करके सभी प्रोफाइल पर जाएं तथा देखें कि कौन सी प्रोफाइल आपकी जरूरतों के अनुशार सबसे ज्यादा मैच करती हैं। ऐसे 3 से 5 प्रोफाइल को चिन्हित करें और उन सभी प्रोफाइल को आप Follow, Message Enabling तथा Express Interest बटन की सहायता से अपना इंटरेस्ट बता दें।
  • इन प्रोफाइल में से जितने का भी पर्सनल कांटेक्ट/ मोबाइल नंबर आपको मिल जाए उसे उसके नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ एक कागज पर लिख लें। बाकि का कांटेक्ट नंबर आपको उस ब्यक्ति द्वारा आपका इंटरेस्ट स्वीकार किये जाने के बाद ही मिलेगा।
  • इस कार्य को करने में अगर आपको किसी प्रकार की मदद की जरूरत पड़े तो आप शाकद्वीपीय मॅट्रिमोनी के सपोर्ट टीम से मदद माँग सकते हैं।

शाकद्वीपीय मॅट्रिमोनी को जितना अधिक आप यूज़ करेंगें तथा जितना अधिक साइट पर जाकर आप इसे एक्स्प्लोर करने की कोशिश करेंगें उतना अधिक ही आपको इसमें निहित विभिन्न सुविधाओं के बारे में पता चलेगा।

ढेरों शुभ कामनाएँ,
जय भास्कर !!